¡Sorpréndeme!

‘मी उद्धव बाला साहेब ठाकरे...’ शपथ लेकर उद्धव बने महाराष्ट्र के CM | Quint Hindi

2019-11-28 102 Dailymotion

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. उद्धव ठाकरे भगवा कुर्ते में शपथ लेने पहुंचे. शपथ की शुरूआत में उन्होंने जैसे ही कहा, 'मी उद्धव बाला साहेब ठाकरे...' वैसे ही पूरा शिवाजी पार्क शिवसेना और उद्धव के नारों से गूंज उठा.